आज कल लोकल बिज़नस के लिए अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना whatsapp business से काफी आसन हो गया है | तो आइए जानते है WhatsApp business क्या है ? व्हाट्सप्प बिज़नस अकाउंट कैसे बनाये ? WhatsApp business को कैसे यूज़ करे
WhatsApp business hindi
आज हम बात करगे WhatsApp business क्या है . और WhatsApp business Account कैसे बनाये ? और WhatsApp business को कैसे यूज़ करे whatsapp एक ऐसा एप है | जो पूरी दुनिया मै काफी पसंद किया जाता है शायद ही कोई फ़ोन हो जिसमे whatsapp नही हो इसमें बहोत सारे फिचेर है.और इसका यूजर इंटरफ़ेस भी काफी आसान है इसकी वजह से सब सारे यूजर इसके एडवांस फिचेर को भी आसानी से यूज़ कर सकते है. | whatsapp की सफलता के बाद whatsapp ने whatsapp business लोंच किया है | whatsapp business मुख्यत customers और business को handle करने के लिए बना है। आइए जानते है व्हाट्सप्प बिज़नस क्या है ? WhatsApp business को कैसे यूज़ करे WhatsApp business Account कैसे बनाये ?
WhatsApp business क्या है
व्हाट्सप्प बिज़नस व्हाट्सप्प का ही पार्ट है अगर आप का कोई बिज़नस है | और आप उस बिज़नस के ग्राहक से अपने उसी नंबर से बात करते है | जिस नंबर से आप अपने दोस्तों और परिवार से बात करते है तो आप को काफी परेशानी होती होगी क्यों की आप के दोस्तों के मेसेज और ग्रुप के मेसेज और आप के पर्सनल मेसेज और आप के ग्राहक के मेसेज मै साथ -साथ पढने और जवाब देने मै काफी परेशनी आती होगी |
इसी को देखते हुए whatsapp ने whatsapp business की शुरुवात की जिससे आप अपने दोस्त और परिवार से अलग और बिज़नस को अलग रख सकते है | इसके आलावा भी whatsapp business आप को कई एडवांस फिचेर भी देता है. जिसे आप अपने बिज़नस को प्रोफेशनल तरीके से बढ़ा सकते है | आइए आगे देखते है WhatsApp business के फिचेर क्या है और WhatsApp business Account कैसे बनाये और कैसे WhatsApp business को कैसे यूज़ करे
WhatsApp business के फिचेर क्या है ?
अभी तक हमें ये जानकारी तो मिल गयी है की WhatsApp business के क्या है और केसे हम अपनी पर्सनल और बिज़नस को अलग-अलग रख सकते है लेकिन इसके आलावा भी हमें ये भी तो पता होना चाहिए की इसके फिचेर क्या -क्या है तो आइए देखते है WhatsApp business के फिचेर क्या है जो हमें अपने बिज़नस मै मदद कर सकते है
मुख्य फिचेर
- सबसे पहला फिचेर तो ये है की आप अपनी पर्सनल और बिज़नस लाइफ को अलग-अलग रख सकते है |
- नार्मल whatsapp प्रोफाइल की तरह ही आप अपनी बिज़नस की प्रोफाइल अपने whatsapp business पर बना सकते है |
- अपनी बिज़नस प्रोफाइल मै आप मोबाइल नंबर ,ईमेल,एड्रेस ,वेबसाइट जेसी जानकारी दिखा सकते है जिसे ग्राहक को आप के बिज़नस की सारी जानकारी आप की बिज़नस प्रोफाइल मै मिल जाती है |.
- Quick Replies ये whatsapp business का काफी अच्छा फिचेर है इसमें जैसे आप को आप के ग्राहक को कुछ जवाब देना है |तो बार-बार लिखने की जगह एक बार स्टोर कर के रख सकते है है और Quick Replies कर सकते है |
- labels का फिचेर भी बिज़नस के लिए काफी अच्छा है इसमें आप ग्राहक के नाम पर लेबल लगा सकते है जिसे आप लेबल वाले ग्राहक को आसानी से ढूंड सकते है जैसे की नये ग्राहक और जिनका पेमेंट बाकि है या जिनका आर्डर पेंडिंग मै है |
- automated reply ये फिचेर आपके बिज़नस को ऑटोमेटिक बना देगा हर समय तो आप अपने whatsapp पर ऑनलाइन नही बेठे होगे इसलिए automated reply की मदद से आप मेसेज लिख कर स्टोर कर सकते है जब भी कोई आप का customer आप को मेसेज करेगा उसे ऑटोमेटिक रीप्ले मिल जायेगा |
- whatsapp business आप को आप के मेसेज की रिपोर्ट भी देता है जिससे आप देख सकते है कितने लोगो को मेसेज मिला और और कितने लोगो ने पढ़ा जेसी जानकारी आप को मिलती है |
अन्य फिचेर
उपर अभी तक हमने आप को मुख्य फिचेर की जानकारी दी इसके आलावा भी whatsapp business के बहोत सारे फिचेर और भी है और जो फिचेर आप को whatsapp मै मिलते है वो whatsapp business मै भी मिलते है | जैसे आप स्टेटस लगा सकते है ग्रुप बना कर बात सकते है ग्रुप विडियो कालिंग कर सकते है ऑडियो कॉल भी कर सकते है आप अपने youtube चैनल के विडियो शेयर कर सकते है फिचेर के मामले मै whatsapp business आप के बिज़नस के लिए काफीअच्छा है | अब जब हमने जान लिया है की WhatsApp business के फिचेर क्या है तो अब आगे देखते है WhatsApp business Account कैसे बनाये और कैसे WhatsApp business को कैसे यूज़ करे
WhatsApp business Account कैसे बनाये
whatsapp business पर अकाउंट बनाना बहोत ही आसन है नार्मल whatsapp यूजर भी अपना whatsapp business अकाउंट बना सकता है तो आइए जानते है केसे हम WhatsApp business Account बना सकते है जो हमें अपने बिज़नस मै मदद करने वाला है |
सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर को ओपन करे और लिखे whatsapp business सर्च होने पर आप को whatsapp business को डाउनलोड करे और इसे इनस्टॉल करे

अब whatsapp business को ओपन करे अब आप के सामने Agree And Continue का बटन दिखेगा बटन पर क्लिक करे अगली स्क्रीन पर आप को दो आप्शन मिलेगे जिसमे पहला आप अपने करंट मोबाइल नंबर से बिज़नस अकाउंट बनाना चाहते है या दुसरे नंबर से बनाना चाहते है तो use a different number पर क्लिक करे अगली स्क्रीन पर कंट्री कोड सेलेक्ट करे और अपना मोबाइल नंबर जिससे आप बिज़नस अकाउंट बनाना चाहते है डाले और कोड डाले जो आपके मोबाइल नंबर पर आयेगा

अब अगली स्क्रीन पर आप से आप का बिज़नस का नाम और बिज़नस केटेगरी पूछेगा और आप को आप के बिज़नस लोगो भी उपलोड करना होगा आगे की स्क्रीन पर पर आप को whatsapp business की कुछ जानकारी दी जाएगी आप चाहे तो पढ़ सकते है बाकि आप इसको स्किप पर दे अब आप का whatsapp business का अकाउंट तेयार है आप के बिज़नस के यूज़ के लिए आगे हम जानते है WhatsApp business को कैसे यूज़ करे

WhatsApp business को कैसे यूज़ करे ?
अभी तक हमने देख लिया है की WhatsApp business क्या है ? WhatsApp business Account कैसे बनाये . अब हम देखते है WhatsApp business को कैसे यूज़ करे इसे यूज़ करना काफी आसन है तो प्रोफाइल से स्टार्ट करते है
whatsapp business के होम स्क्रीन पर राईट साइड तीन डॉट पर क्लिक करे और setting को सेलेक्ट करे और प्रोफाइल पर क्लिक करे अब प्रोफाइल एडिट करने के लिए राईट साइड एडिट आइकॉन पर क्लिक करे यहा पर आप अपनी प्रोफाइल फोटो , बिज़नस का नाम ,आप के बिज़नस की जानकारी ,बिज़नस का एड्रेस बिज़नस केटेगरी ,बिज़नस का टाइम ,बिज़नस का ईमेल और अपने बिज़नस की वेबसाइट ऐड और एडिट कर सकते है |

अब setting मै ही business tools पर क्लिक करे यहा पर आप अपने ग्राहक के लिए कैटलॉग डाल सकते है आटोमेटिक रीप्ले मेसेज सेट कर सकते है Quick replies सेट कर सकते है ताकि आगे जाकर आप बार बार मेसेज टाइप नही करना पड़े और आप यहा से अपने ग्राहक के लिए Labels बना कर सेट कर सकते है Short Link से आप अपनी प्रोफाइल लिंक औरQR कोड से शेयर कर सकते है Facebook & instagram मै आप अपने या अपने बिज़नस के अकाउंट जोड़ सकते है

तो ये थी WhatsApp business क्या है ? WhatsApp business Account कैसे बनाये ? WhatsApp business को कैसे यूज़ करे के बारे मै पूरी जानकारी तो हमें कम्मेंट कर के अपनी राय दे और इसी और जानकारी के किये पढ़ते रहिये twebcare