कंप्यूटर आज कल हमारी जिन्दगी का एक मुख्य हिस्सा बन गया है आज के समय में हम कंप्यूटर का इस्तमाल हर फिल्ड में करते है | आइये हम जानते है की कंप्यूटर क्या है What is a computer in hindi और इसके साथ ही कंप्यूटर के प्रकार types of computer in hindi , कंप्यूटर में हार्डवेयर और सोफ्टवेर क्या होता है What is computer hardware and software hindi , कंप्यूटर के फिचेर Features of computer , कंप्यूटर के मुख्य भाग क्या है Parts of a computer in hindi
कंप्यूटर क्या है ? What is a computer in hindi
अगर आसन भाषा में कहे तो कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो यूजर द्वारा दिए गये डाटा को रिजल्ट के रूप में आउटपुट करता है | कंप्यूटर यूजर द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करता है जैसे की फाइल बनाना ईमेल भेजना डाटा स्टोर करना | कंप्यूटर में तीन मुख्य घटक होते हैं: इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट। इनपुट में हम इनपुट डिवाइस से कंप्यूटर डिवाइस से इनपुट देते है प्रोसेसिंग मई कंप्यूटर हमारे दिए हुए इनपुट को प्रोसेस करता है और आउटपुट में हमें आउटपुट डिवाइस पर आउटपुट प्राप्त होता है |

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है? Full form of computer
वैसे तो कंप्यूटर का कोई फुल फॉर्म नही है कंप्यूटर का पूरा नाम कंप्यूटर ही है लेकिन लेकिन इसके कार्यो के आधार पर इसका एक काल्पनिक नाम रखा गया है
Computer का फुल फॉर्म
C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P – Particularly
U – Used for
T – Technical and
E – Educational
R – Research
कंप्यूटर में हार्डवेयर और सोफ्टवेर क्या होता है ?What is computer hardware and software hindi
कंप्यूटर हार्डवेयर किसे कहते है ? || What is computer hardware in hindi
कंप्यूटर का कोई भी भाग जिसे हम देख सकते है और इसे छु भी सकते है कंप्यूटर के उन भागो को हम कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer hardware) कहते है जैसे कीबोर्ड माउस हार्डडिस्क निचे हम कुछ कंप्यूटर हार्डवेयर के उदाहरण पर बात करेगे
कंप्यूटर हार्डवेयर || Computer Hardware
हार्डडिस्क Hard Disk
हार्डडिस्क Hard Disk कंप्यूटर का हार्डवेयर है हार्डडिस्क का उपयोग कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने के लिए किया जाता है हार्डडिस्क का उपयोग कंप्यूटर में temporary and permanent डाटा स्टोर करने के लिए किया जाता है

मदर बोर्ड Motherboard
मदर बोर्ड Motherboard भी एक हार्डवेयर है इसके बिना हमारा कंप्यूटर काम ही नही कर सकता सभी इनपुट आउटपुट डिवाइस मदर बोर्ड से ही कनेक्ट रहते है मदर बोर्ड को CPU का घर भी कहा जा सकता है ये कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हार्डवेयर है |

CPU (Central Processing/Processor Unit)
CPU (Central Processing Unit) कंप्यूटर के सभी प्रोग्राम चलाने और दिए गये डाटा को प्रोसेस करने के लिए जिमेदार होता है इसके साथ ही यूजर द्वारा दिए गये इनपुट या आउटपुट कमांड को प्रोसेस करने का काम भी CPU ही करता है और ये भी एक कंप्यूटर हार्डवेयर ही है |

रेम RAM
रेम RAM का पूरा नाम Random Access Memory है रेम RAM कंप्यूटर का हार्डवेयर है कंप्यूटर रेम RAM का कुछ समय के किये एप्लीकेशन या सिस्टम का डाटा सेव रखने के लिए किया जाता है जिसे हम temporarily store भी कहते है |

पॉवर सप्लाई यूनिट PSU Power Supply Unit
कंप्यूटर में पॉवर सप्लाई का काम पॉवर सप्लाई यूनिट PSU Power Supply Unit का होता है जो इलेक्ट्रिसिटी को पुरे कंप्यूटर में पहुचता है ये भी एक कंप्यूटर हार्डवेयर है |

कंप्यूटर सॉफ्टवेर किसे कहते है ? || What is computer Software in hindi
कंप्यूटर वे पार्ट जिसे हम देख सकते है यूज़ कर सकते है लेकिन उन्हें हम छु नही सकते उन्हें हम कंप्यूटर सॉफ्टवेर कहते है सॉफ्टवेर निर्देशों का एक सेट है होता है जो कंप्यूटर के हार्डवेयर को निर्देश देता है सॉफ्टवेर में वेब ब्राउज़र गेम्स और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड आते है| कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के कॉम्बिनेशन से चलता है आइये अब हम कंप्यूटर सॉफ्टवेर के प्रकार के होते है देखते है |
कंप्यूटर सॉफ्टवेर के प्रकार | Type of computer Software
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर | Application Software
कुछ आम सॉफ्टवेर जो हम अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करते है कुछ काम करने के लिए उन्हें हम एप्लीकेशन सॉफ्टवेर Application Software कहते है जैसे फोटो एडिट करना गाने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में डॉक्यूमेंट बनाना पेंटिंग बनाना

सिस्टम सॉफ्टवेर | System Software
इस तरह के सॉफ्टवेर कंप्यूटर को चलने के लिए बनाये जाते है इन सॉफ्टवेर को बनाना काफी जटिल काम है सिस्टम सॉफ्टवेर कंप्यूटर के हार्डवेयर कंप्यूटर के सॉफ्टवेर और यूजर के इनपुट और आउटपुट को भी नियंत्रित करता है सिस्टम सॉफ्टवेर को हम ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहते है इसमें सबसे लोक प्रिय सॉफ्टवेर माइक्रोसॉफ्ट विंडोस का है

ड्राईवर सॉफ्टवेर Driver Software
ड्राईवर सॉफ्टवेर एक तरह के सिस्टम सॉफ्टवेर ही होते हे डाइवर सॉफ्टवेर कंप्यूटर हार्डवेयर को कैसे काम करना है की जानकारी रखते है और ये जानकारी कंप्यूटर सिस्टम को देते है जैसे USB ड्राईवर, कीबोर्ड ड्राईवर ,प्रिंटर ड्राईवर | जब भी हम कंप्यूटर के साथ कोई नया हार्डवेयर कनेक्ट करते है तो हमें ड्राईवर सॉफ्टवेर की आवश्कता होती है |
प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेर Programming Software
ये सॉफ्टवेर वो होते है जो कंप्यूटर के लिए एप्लीकेशन सॉफ्टवेर बनाने के लिए काम में लिए जाते है | प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेर का इस्तमाल केवल प्रोग्रामर या डेवलपर करते है नये एप्लीकेशन सॉफ्टवेर बनाने के लिए प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेर Programming Software चलने के लिए आप को प्रोग्रामिंग भाषा का ज्ञान होना चाहिए
कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ? How many types of Computer
जब भी हम कंप्यूटर का नाम सुनते है हमारे दिमाग में डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप आता है लेकिन हमारे देनिक जीवन में कंप्यूटर को कई जगह पर यूज़ करते है कंप्यूटर कई साइज़ मई आता है जो आप के पास कैलकुलेटर भी एक कंप्यूटर है और आप जिस एटीएम से पैसे निकलते है वो भी एक कंप्यूटर है आइये देखते है कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है |
डेस्कटॉप कंप्यूटर Desktop Computer
डेस्कटॉप कंप्यूटर Desktop Computer वे कंप्यूटर होते है जो एक जगह टेबल पर पड़े रहते है इसके सरे पार्ट अलग -अलग होते है जैसे मोनिटर ,कीबोर्ड ,माउस ,स्पीकर इसे हम एक जगह से दूसरी जगह आसानी से नही लेजा सकते है क्यों की इसके सारे पार्ट का साइज़ काफी बड़ा होता है |

लैपटॉप कंप्यूटर Laptop Computer
ये कंप्यूटर साइज़ में काफी छोटे होते है इन्हें आप कही भी लेजा सकते है ये इतने छोटे होते है की आप इन्हें बैग में रख सकते है इसमें इसमें बैटरी लगी होती है जिसकी वजह से आप इसे कही भी चला सकते है |

टेबलेट कंप्यूटर Tablet Computer
ये कंप्यूटर लैपटॉप कंप्यूटर के मुकाबले और भी ज्यादा छोटे होते इन कंप्यूटर मई कीबोर्ड माउस की जगह टच स्क्रीन लगा होता है जिसे टच कर के आप अपने कमांड इसे दे सकते है इनका उपयोग आज कल शिक्षण संस्थानों मई ज्यादा किया जाता है |

सर्वर Server
सर्वर Server एक तरह के कंप्यूटर ही होते है लेकिन इनके कार्य करने की गति बहोत ही अधिक होती है सर्वर Server एक ही समय में कई काम कर सकते है ये कंप्यूटर एक नेटवर्क से दुसरे कंप्यूटर से जुड़े हुए होते है इन का सबसे अधिक उपयोग इन्टरनेट मई किया जाता है जैसे की अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करते है तो आप एक सर्वर से ही कनेक्ट होते है

अन्य कंप्यूटर के प्रकार Other types of computer
वैसे तो कंप्यूटर के कई और प्रकार है लेकिन कुछ खास प्रकार के है जिनकी हम यह बात करगे
स्मार्टफ़ोन Smartphone :- स्मार्ट फ़ोन भी एक तरह का कंप्यूटर ही है इसमें भी आप इन्टरनेट चला सकते है गेम खेल सकते है और भी बहोत काम कर सकते है |
स्मार्ट वाच Smart Watch :- जो हम हाथ में स्मार्ट वाच पहनते है वो भी एक तरह के कंप्यूटर ही होते है |
गेम कंसोल Game Consul :- जो गेम कंसोल जिसमे हम गेम डाउनलोड करते है वो भी एक कंप्यूटर की में ही आते है |
स्मार्ट टेलीविज़न TV:- आज कल हमरे टी वि भी स्मार्ट हो गये है आप टीवी में भी इन्टरनेट चला सकते है और कोई एप्प भी डाउनलोड कर सकते ये भी एक कंप्यूटर ही है |
कंप्यूटर की विशेषताए Features of computer
High Storage
एक कंप्यूटर सिस्टम में डाटा स्टोर करने के लिए बहुत बड़ी स्टोरेज लगी हुई होती है जिसकी वजह से हम कंप्यूटर में हम अपनी फाइल को लम्बे समय तक स्टोर करके रख सकते है हम कंप्यूटर में गेम ,विडियो ,फोटो,गाने, प्रोग्राम को कंप्यूटर में स्टोर कर सकते है और जब जरुरत होने पर इसे एक्सेस कर सकते है |
Diligence
जब भी हम कोई कार्य लगातार करते है तो कुछ समय बाद हम थक जाते है लेकिन कंप्यूटर कुछ समय नही महीनों तक वो कार्य करता रह सकता है और जब हम कोई काम बार बार करते है तो उस कार्य को करने मई हमारी रूचि कम होने लगती है लेकिन कंप्यूटर के साथ एसा नही है कंप्यूटर कोई भी कार्य लगातार कर सकता है |
Reliability
कंप्यूटर की मेमोरी काफी शक्तिशाली होती है इसलिए सालो पहले सेव किये हुए डॉक्यूमेंट को भी कंप्यूटर आप के लिए बिना किसी एरर के ओपन कर देगा वो भी बहोत ही जल्दी
Versatility
आज कल हम कंप्यूटर का इस्तमाल हर फिल्ड में कर रहे है इसके साथ ही कंप्यूटर पर हमारी निर्भरता भी बढती जा रही है आज कल कंप्यूटर बैंक ,रेलवे,बिज़नस,एअरपोर्ट में भी किया जाता है
Speed
अगर हम गति की बात करे तो कंप्यूटर हमारे दिमाग से कई गुना तेज चल सकता है जो सवाल हमें हल करने मई कुछ मिनिट लगते है उसी सवाल को कंप्यूटर कुछ सेकेंड में कर देता है ये ही नही बड़े बड़े संस्थानों में जहा ज्यादा डाटा होता है उस डाटा को भी कंप्यूटर कुछ ही समय में प्रोसेस कर देता है इस लिए कहते है कंप्यूटर की गति बहोत ही तेज होती है |
उमीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कंप्यूटर क्या है | What is a computer in hindi कंप्यूटर में हार्डवेयर और सोफ्टवेर क्या होता है What is computer hardware and software hindi , कंप्यूटर के फिचेर Features of computer , कंप्यूटर के मुख्य भाग क्या है Parts of a computer in hindi आप को पसंद आई होगी अगर आप को और किसी टॉपिक पर जाणारी चाहिए तो आप कमेन्ट कर सकते है |
इसे भी पढ़े :-
- First Internet Phone ,First Email , First Domain इन्टरनेट का पहला ईमेल ,पहला डोमेन और पहला इन्टरनेट वाला फ़ोन
- Internet Banking Kya Hai ? इन्टरनेट बैंकिंग क्या होती है?
- FM WhatsApp latest version 2022 Download Kaise Kare |
- Cloud computing in hindi ||Cloud Computing क्या है ?
- Free internet 2022 | फ्री इंटरनेट कैसे चलाये
- कंप्यूटर क्या है ? What is a computer in hindi
- First Internet Phone ,First Email , First Domain इन्टरनेट का पहला ईमेल ,पहला डोमेन और पहला इन्टरनेट वाला फ़ोन
- Internet Banking Kya Hai ? इन्टरनेट बैंकिंग क्या होती है?
- Web Browser kya hai ? | वेब ब्राउज़र क्या है ?