आज कल टीवी तो लगभग सभी के पास है और अब स्मार्ट टीवी भी अब चलन मै आती जा रही है आइए आज हम Smart TV features Hindi मै जानते है और देखते है स्मार्ट टीवी हमारे नार्मल टीवी से कैसे अलग है
स्मार्ट टीवी के बारे मै जो आप को पता होना चाहिये ( Smart TV features Hindi)
देखते है की आप को स्मार्ट टीवी के बारे मै क्या पता होना चाहिये | स्मार्ट टीवी टीवी क्या है ? और क्या अब वो समय आगया है जब आप को अपने नार्मल टीवी को स्मार्ट टीवी मै अपडेट कर देना चाहिए ये बड़ा कंफ्यूसिंग है की कोनसी टीवी स्मार्ट है क्यों की सभी कंपनिया स्मार्ट फिचेर टीवी मै दे रही है पिछले 5 सालो से सभी कंपनिया अपने टीवी मै इन्टरनेट कनेक्शन दे रही है और वो कहते है की हम स्मार्ट टीवी दे रहे है | अब हम अपने सवालो के जवाब लेगे की आखिर क्या फिचेर टीवी को स्मार्ट बनता है और क्या -क्या फंक्शन स्मार्ट टीवी मै होने चाहिये क्या स्मार्ट टीवी ऑनलाइन स्ट्रीम डिवाइस से बेहतर है? आइए आगे इसे ही कुछ सवालो के जवाब लेते है Smart TV features Hindi
स्मार्ट टीवी क्या है?
पुराने टीवी जो ऐन्टेना से या केबल से चलते थे अब वो पुराने हो गये है अब हमें इस इन्टरनेट की दुनिया मै हम आशा करते है की हमारे पास कुछ स्मार्ट हो जो पावरफुल होने के साथ हमें बाहरी दुनिया से भी कनेक्ट कर सके स्मार्ट टीवी स्मार्ट फ़ोन की तरह होती है जो हमें इन्टरनेट से कनेक्ट करती है और इसमें हम अपनी पसंद के एप भी इनस्टॉल कर सकते है
साथ ही आज कल की दुनिया एक नये मनोरंजन की तरफ जा रही है जिसे OTT या ऑनलाइन स्ट्रीम कहते है जैसे की Netflix , Hotstar , Zee5 , Amazon Prime और भी कई स्ट्रीमिंग सर्विस यूज़ कर सकते है स्मार्ट टीवी मै हम गेम खेल सकते है और सोशल मीडिया से कनेक्ट कर सकते है इसके आलावा हम घर के सारे स्मार्ट उपकरणों को हम कंट्रोल कर सकते है जिसमे अमेज़न की Alexa और गूगल के Google Asistent भी है और कुछ स्मार्ट टीवी मै तो स्मार्ट सेंसर भी लगे होते है |
कोनसी कंपनी स्मार्ट टीवी बनती है ?
सभी बड़ी टीवी निर्माता कंपनी अब स्मार्ट टीवी धिरे -धीरे अपने पुराने टीवी को छोड़ कर स्मार्ट टीवी बनाने की और जा रही है टीवी निर्माता कंपनी की लिस्ट तो बहोत बड़ी है लेकिन इसमें से प्रमुख Hisense, LG, Panasonic, Philips, Oneplus, Samsung, Sharp, micromax, Sony, TCL, Toshiba and Vizio. बजट फ्रेंडली टीवी सेट मै नार्मल फिचेर जैसे स्क्रीन कास्ट और एपस्टोर जहा से आप ऑनलाइन स्ट्रीम की एप इनस्टॉल कर सकते है और जो प्र्मियम टीवी मॉडल है उसमे motion controls, voice interaction और smart home integration सभी कम्पनी कहती है उनकें प्लेटफोर्म सबसे स्मार्ट और लेटेस्ट है लेकिन कुछ स्मार्ट टीवी जिनकी प्राइस काफी कम है उनके प्लेटफोर्म पर आप काफी कम एप इनस्टॉल कर सकते है और इनमे कुछ सिक्यूरिटी इशु भी होते है जिनसे आप को बचने की जरुरत है |
कैसे स्मार्ट टीवी इन्टरनेट से कनेक्ट होती है ?
एक स्मार्ट टीवी आप के लोकल नेटवर्क स्ट्रीम और ऑनलाइन स्ट्रीम के किये नेटवर्क से कनेक्ट होती है नेटवर्क और इन्टरनेट कनेक्ट करने के लिए टीवी मै बिल्ट-इन wired Ethernet और बिल्ट-इन Wi-Fi होता है जो लगभग सभी टीवी मै 802.11ac Wi-Fi और पुराने मॉडल मै 802.11n standard Wifi के लिए यूज़ होती है और कुछ नये मॉडल मै Wifi के लिए नया Wi-Fi 6 standard भी आता है टीवी को वायर इन्टरनेट से कनेक्ट करने के लिए आप को केवल टीवी के Ethernet पोर्ट मै आप की केबल लगनी होगी और अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट और राऊटर के wifi को कनेक्ट करने के लिए setting ओपन करे और Network setting ओपन करे नेटवर्क मै आप को wifi का आप्शन मिलेगा जिसे ओं करे और अपना wifi कनेक्ट कर सकते है |
स्मार्ट टीवी मै आप क्या-क्या सर्विस यूज़ कर सकते है ?
आज कल की स्मार्ट टीवी बहोत सरे स्ट्रीम सर्विस आप को ऑफर करती है जिसमे Netflix, Amazon Prime Video, Disney Plus or HBO Max , Hotstar , Voot select, Sony live ,Zee 5, Balaji जैसी सर्विस देती है है ये सभी पे सर्विस नही लेकिन आप को इसमें काफी ऐड देखने को मिलेगे आप इसकी प्रीमियम सर्विस लेते है तो आप को कोई ऐड देखने को नही मिलेगा | स्मार्ट टीवी मै इसके आलावा भी आप को म्यूजिक और इन्टरनेट रेडियो और Spotify जेसी सर्विस आप को देखने को मिलती है |इसमें आप youtube के विडियो भी देख सकते है और आप अपना twitter और facebook भी चला सकते है |
क्या स्मार्ट टीवी मै नये फिचेर अपडेट मिलते है ?
इसका जवाब हा है बड़े टीवी बनाने वाली कंपनी टाइम टू टाइम आप को अपडेट देती रहती है जिसमे न्यू फिचेर और पुराने सिक्यूरिटी बग को सही किया जाता है और कुछ अपडेट आप के टीवी के क्वालिटी और और साउंड को भी अच्छा करता है टीवी का मै अपडेट रात को ऑटोमेटिक ही हो जाता है ताकि आप को टीवी देखते समय कोई परशानी नही हो सकता है की कुछ कंपनिया अपने टीवी मै इतना जल्दी -जल्दी अपडेट नही देती हो लेकिन अपडेट आते है और कुछ टीवी ऑटोमेटिक अपडेट भी नही होती है उन्हें मेनुअली अपडेट करना पड़ता है है जो आप setting मै जाकर software setting मै जाकर cheak for update मै जाकर जाकर देख सकते है |
स्मार्ट टीवी कंप्यूटर की तरह हेंग और क्रेश हो सकती है ?
इसका जवाब भी आप के लिए हा है जैसे की हमारे स्मार्ट फ़ोन और कंप्यूटर की तरह हेंग हो सकती है क्यों की हमारी टीवी भी इन्टरनेट से डाटा डाउनलोड करती है और हम इसमें नये एप भी इनस्टॉल करते है और दूसरी डिवाइस से भी कनेक्ट होती है इस कारण ये हैंग और क्रेश हो सकती है लेकिन ये टीवी पर निर्भर करती है | लेकिन अभी के लिए खुश खबरी ये है की ये प्रोब्लम काफी पुरानी हो गयी है अब टीवी बनाने वाली कंपनिया स्मार्ट और पॉवरफुल प्रोसेसर बना रही है जिससे ये प्रोब्लम काफी कम रह गयी है | अगर आप के साथ भी ये प्रोब्लम हो रही है तो आप अपनी टीवी को बंद कर के चालू करे आप की प्रोब्लम खत्म हो जायेगी |
क्या मै अपनी स्मार्ट टीवी को amazon alexa और google home से कनेक्ट कर सकते है ?
सबसे बड़ी स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी स्मार्ट स्पीकर है एक स्पीकर जिसमे माइक्रोफोन और एडवांस हार्डवेयर लगे होते है जो इन्टरनेट से कनेक्ट होते है जो आपके बोलने पर आप के स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है Amazon Echo और Google Assistant जैसे स्पीकर आते है स्मार्ट स्पीकर से आप टीवी मै चैनल चेंज कर सकते है टीवी की आवाज कंट्रोल कर सकते है और भी टीवी के भोत सारे फिचेर आप स्मार्ट स्पीकर से यूज़ कर सकते है
क्या स्मार्ट टीवी को हेक किया जा सकता है
अगर मै आप को इसका सीधा सा जवाब दू तो इसका जवाब हा है क्यों की स्मार्ट टीवी भी स्मार्ट फ़ोन और कंप्यूटर की तरह इन्टरनेट से कनेक्ट होती है तो इसे भी हेक किया जा सकता है लेकिन आप को गबराने जरुरत नही है क्यों की टीवी बनाने वाली कंपनी अपने सरे अपडेट मै सिक्यूरिटी को बढती रहती है और स्मार्ट टीवी को हेक होना इतना आसन भी नही है | इसलिए आप को चिंता करने की जरुरत नही |
स्मार्ट टीवी मै वेब यूज़ कर सकते है ?
जब आप स्मार्ट टीवी मै ऑनलाइन जाते है तो आप वह अपने कंप्यूटर की तरह ही इन्टरनेट यूज़ कर के वेब का उपयोग कर सकते है वेसे तो वेब ब्राउज़र पहले से ही स्मार्ट टीवी मै इनस्टॉल होता है लेकिन आप अपना ब्राउज़र भी इनस्टॉल कर सकते है | लेकिन अगर आप टीवी के रिमोट से वेब इस्तमाल करेंगे तो आप को वेब इस्तमाल करने मै काफी समस्या होती है लेकिन आप अपनी सुविधा के लिए कीबोर्ड और माउस यूज़ कर सकते है
स्मार्ट टीवी मै केबल टीवी या ब्रॉडबैंड की जरुरत होती है ?
अगर आप आप अपने लोकल चैनल और अपने पसंद के चैनल देखना चाहते तो आप को केबल टीवी लगवाना होगा क्यों की इसके आलावा लोकल चैनल के लिए और कोई आप्शन नही है अब हम बात करते है ब्रॉडबैंड आप को अपनी टीवी मै इन्टरनेट यूज़ करने के लिए हाई स्पीड इन्टरनेट की आवश्कता होगी इसके लिए आप को ब्रॉडबैंड लेना जरुरी है बिना इन्टरनेट के आप की स्मार्ट टीवी नार्मल टीवी जैसी हो जाती है
इसे भी पढ़े :-
- Cloud computing in hindi ||Cloud Computing क्या है ?
- Free internet 2022 | फ्री इंटरनेट कैसे चलाये
- कंप्यूटर क्या है ? What is a computer in hindi
- First Internet Phone ,First Email , First Domain इन्टरनेट का पहला ईमेल ,पहला डोमेन और पहला इन्टरनेट वाला फ़ोन
- Internet Banking Kya Hai ? इन्टरनेट बैंकिंग क्या होती है?
- Web Browser kya hai ? | वेब ब्राउज़र क्या है ?
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.