Internet Banking Kya Hai ? इन्टरनेट बैंकिंग क्या होती है?

अगर आप के पास बैंक अकाउंट है तो आपने कही न कही इन्टरनेट बैंकिंग के बारे मै सुना होगा तो आइए आज हम इस पोस्ट मै जानते है की इन्टरनेट बैंकिंग क्या होती है ?(Internet Banking Kya Hota Hai?) या ई-बैंकिंग क्या होती है ?( E-Banking kya hai? )

इन्टरनेट बैंकिंग क्या होती है ? (Internet Banking Kya Hai?)

इन्टरनेट बैंकिंग को ऑनलाइन बैंकिंग के नाम से भी जाना जाता है इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप को आपके बैंक से सम्बन्धित कोई भी कार्य करने के लिए आप को बैंक नही जाना होगा आप उस काम को इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है

अगर आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट है और आप ने अपने खाते पर इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा चालू कर रखी है तो आप घर बेठे ही बैंक के सारे काम कर सकते है जैसे पैसा ट्रान्सफर करना एटीएम के लिए आवेदन करना,अकाउंट बैलेंस देखना ,FD करना और भी कई काम है जो इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है

Internet Banking Kya Hai ?

इन्टरनेट बैंकिंग से क्या-क्या कर सकते है ?

वैसे तो आप इन्टरनेट बेकिंग पर आप कई तरह की ऑनलाइन सुविधाओ का उपयोग कर सकते है इसके साथ ही आप को अपने काम के लिए बैंक मै जाने की आवश्कता नही है

  • इन्टरनेट बैंकिंग से आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है |
  • अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते है |
  • अपने अकाउंट से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है |
  • बिल पेमेंट कर सकते है |
  • ऑनलाइन शोपिंग का बिल पे कर सकते है |
  • चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते है |
  • एटीएम ब्लाक, पिन चेंज और नया एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है |
  • FD करवा सकते है |

नेट बैंकिंग के फायदे

सबसे पहले इन्टरनेट बैंकिंग आपके लिए साल मै 24×7 उपलब्ध रहती है जिससे आप अपने बैंक के काम किसी भी समय कर सकते है इसकी वजह से आप को बैंक मै जाकर लम्बी लाइन मै खड़ा होने की जरुरत नही पड़ती इससे आप के टाइम की बचत होती है इसके साथ ही आप ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर कर सकते है जिसकी वजह से आप को बैंक जाकर पैसे निकलने की जरुरत नही पढ़ती इसके साथ ही अगर आप को आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए तो भी आप को इन्टरनेट बेकिंग पर मिल जायेगा | अगर आप को चेक बुक और एटीएम के लिए अप्प्लय करना है तो भी आप कर सकते है

इन्टरनेट बैंकिंग चालू कैसे करे ?

अभी तक तो हमने आप को बता दिया की इन्टरनेट बेकिंग क्या होती है ? इन्टरनेट बैंकिंग के फयदे क्या है ? तो अब हम आप को बताने जा रहे है की इन्टरनेट बैंकिंग चालू कैसे करे

  • सबसे पहले आप को आपके बैंक के ब्रांच मै जाना होगा और वहा जाकर आप को इन्टरनेट बैंकिंग का फॉर्म भर कर जमा करवाना होगा |
  • जैसे ही फॉर्म करने के कुछ समय बाद आप को एक user ID और पासवर्ड प्राप्त होगा इसका इस्तमाल आप को इन्टरनेट बैंकिंग मै लॉग इन करते समय करना होगा
  • जैसे ही आप को इन्टरनेट बैंकिंग का user ID और पासवर्ड मिलता है आप को अपनी इन्टरनेट बैंकिंग को बैंक की वेबसाइट पर जाकर एक्टिव करना होगा
  • जैसे ही ब्राउज़र मै आप बैंक की वेबसाइट पर अपने यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करते है तो पहली बार मै आप की कुछ जानकारी भरनी होगी जो आप के बैंक खाते से जुडी हुई होगी |
  • जानकारी देने के बाद कुछ समय मै आप की इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते है और इन्टरनेट बैंकिंग की सेवाओ का लाभ अपने मोबाइल से या कंप्यूटर पे ले सकते है |

इन्टरनेट बेकिंग करते समय कुछ सावधानिया

जैसा की हम जानते है की कुछ अच्छी चीजो के साथ कुछ बुरी चीजे भी होती है इसी लिए उन से बच कर रहने के लिए हमें कुछ चीजो का ध्यान रखना होगा ताकि आप का बैंक अकाउंट सुरक्षित रहे |

  • अपने इन्टरनेट बैंकिंग का user ID और पासवर्ड किसी से भी शेयर न करे
  • इन्टरनेट बैंकिंग के लिए पब्लिक wifi और सायबर केफे के इन्टरनेट का इस्तमाल न करे
  • अपने इन्टरनेट बैंकिंग से सम्बन्धित जानकारी किसी के साथ शेयर न करे |
  • अपने फ़ोन मै आये otp को कसी के साथ शेयर न करे |
  • जिस डिवाइस पर आप इंटरनेट बेकिंग यूज़ कर कर रहे है उसमे एंटी वायरस जरुर होना चाहिए |
  • इसके साथ ही अगर आप को इन्टरनेट बैंकिंग चलते समय कोई शक होतो अपने ब्रांच से संपर्क करे

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी Internet Banking Kya Hai ? इन्टरनेट बैंकिंग क्या होती है?, नेट बैंकिंग के फायदे,न्टरनेट बैंकिंग से क्या-क्या कर सकते है ? जानकारी आप को पसंद आई होगी अगर आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है |

इसे भी पढ़े :-

Leave a Comment