आज हम जानेगे की Cloud computing क्या होती है या Cloud computing in hindi अगर आप जीमेल का उपयोग करते है या amazon पर शोपिंग करते है तो आप पहले से ही Cloud computing का इस्तमाल कर रहे है तो आइए जानते है Cloud Computing क्या है ? ( Cloud computing in hindi ).
Cloud computing in hindi
जैसा की हमने अभी बात की अगर आप Gmail , YouTube, amazon, Netflix चलाते है तो आप क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तमाल पहले से ही कर रहे है | Cloud computing का मतलब है ओन डिमांड सर्विस ओवर इन्टरनेट मतलब जब भी आप को कोई सर्विस चाहिए होती है तब आप इन्टरनेट का इस्तमाल कर के यूज़ कर सकते है आज कल Cloud computing बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है |

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है ? (Cloud Computing in hindi )
आइए हम Cloud Computing क्या है इसे आसन भाषा मै समजते है मान लीजिये आप का कोई बिज़नस है और तो आप अपना काम नार्मल कंप्यूटर पर कर लेते है लेकिन अगर आप अपना बिज़नस बड़ा करते है तो आप को अपना डाटा मैनेज करने के लिए सर्वर बनाना पड़ेगा सब कंप्यूटर की नेटवर्किंग करनी पड़ेगी और उसके लिए आप को एक एक्सपर्ट भी रखना पड़ेगा लेकिन अगर यही काम आप Cloud Computing पर करते है तो आप को केवल एक सिस्टम और इन्टरनेट चाहिए होता है सर्वर और सॉफ्टवेर सब आप को ऑनलाइन क्लाउड पर मिल जायेगा तो आप का बहुत सारा खर्चा बच जायेगा इसे ही हम Cloud Computing कहते है |
Example of Cloud Computing in hindi
आज कल क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तमाल बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है इस आज कल हम कही ने कही क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तमाल तो करते है आइए जानते है की क्लाउड कंप्यूटिंग के उदाहरण Example of Cloud Computing in hindi

Youtube
आज के समय में हम youtube का इस्तमाल तो हुम सभी करते है जहा पर लाखो विडिओ रखे हुए है ये एक क्लाउड कंप्यूटिंग से ही संभव है की जो विडियो आप को चाहिए आप के एक क्लिक पर प्ले हो जाता है |
जितनी भी ईमेल साईट है जहा पर आप इमेल करते है वो सभी साईट क्लाउड कंप्यूटिंग पर ही आधारित है जैसे Gmail , yahoo , outlook, Rediff ,
Social Site
जब भी सोशल साईट की बात करते है तो आप के दिमाग में Facebook , और twitter का नाम आता है लेकिन इनके साथ ही बाकि की सारी सोशल मीडिया साईट भी क्लाउड कंप्यूटिंग पर आधारित है
Shoping
आज कल ऑनलाइन शोपिंग करना एक आम बात हो गयी है जब भी आप ऑनलाइन शोपिंग करने के लिए जाते है ये सारी वेबसाइट भी क्लाउड कंप्यूटिंग पर आधारित होती है जैसे Amazon , flipkart
History of Cloud Computing in hindi
Cloud Computing की शुरुवात 1960 के दशक मै हुई थी लेकिन ये उस समय इतना पोपुलर नही था | Cloud Computing की असली शुरुवात 1990 हुई जब Salesforce कंपनी ने की थी जब इन्होने अपनी वेबसाइट पर कुछ सेवाए लोगो को देना शुरू किया था इसके बाद लोगो को क्लाउड कंप्यूटिंग का महत्व समज में आया था इसके बाद से इसकी लोकप्रियता बढती गयी और आज के समय में गूगल माइक्रोसॉफ्ट और अमेज़न जैसी कंपनी Cloud Computing फिल्ड मै सेवाए दे रही है |
Advantage of Cloud Computing in hindi
Storage
Cloud Computing पर आप को स्टोरेज की कोई समस्या नही आती है जैसे की हमने आप को बताया की Cloud Computing ओन डिमांड होती है तो जब भी आप चाहे स्टोरेज को बढ़ा सकते है और कम कर सकते है |
Processing
अगर हम Cloud Computing के processing पॉवर की बात करे तो ये हमारे आम कंप्यूटर से बहुत ही ज्यादा तेज होते है क्यों की इनपर एक ही समय पर बहुत सरे यूजर काम करते है |
Less Price
जैसा की हमने आप को बताया की आप जब भी चाहे अपने हिसाब से अपने रिसोर्स कम या ज्यादा कर सकते है इसकी वजह से आप का खर्च भी कम हो जाता है और इसके लिए आप की किसी तरह का अतिरिक्त खर्चा नही करना पड़ता है इस लिए आप का खर्च बहुत कम आता है |
Backup
इसमें आप को अपने डाटा की चिंता करने की जरुरत नही है क्योकि Cloud Computing की सभी कंपनी अपने सेर्वर को सुरक्षित रखती है और साथ ही आप के डाटा का बैकअप भी रखती है इस कारण आप का डाटा सुरक्षित रहता है
अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी Cloud computing in hindi ||Cloud Computing क्या है पसंद आई है तो कमेन्ट जरुर करे अगर आप को और किसी टॉपिक पर जानकारी चाहिए तो भी आप कमेन्ट कर सकते है
इसे भी पढ़े :-
- Internet Banking Kya Hai ? इन्टरनेट बैंकिंग क्या होती है?
- Web Browser kya hai ? | वेब ब्राउज़र क्या है ?
- Gmail पर Email ID कैसे बनाये | Gmail Par Email Id Kaise Banaye
- भारत मै वोट कैसे करें?(How to Vote in India)
- How to Delete Instagram Account Permanently | इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे?
- 18 साल से ऊपर वाले कोरोना की वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करे | Corona Vaccine Registration Kaise Kare Step-by-step
- Gmail पर Email ID कैसे बनाये | Gmail Par Email Id Kaise Banaye
- How To Speed Post Tracking | स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करे
- क्रेडिट कार्ड क्या होता है | क्रेडिट कार्ड कहा से बना सकते है | क्रेडिट कार्ड कैसे यूज़ करे (Credit Card kya hai )